जौनपुर उत्तर प्रदेश धनियामऊ पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी व एक सिपाही को भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी की टीम ने गुरुवार को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।बाद में बादलापुर कोतवाली में दोनों के खिलाफ विधि कार्रवाई की गई। रिपोर्ट के अनुसार बक्सा थाना अंतर्गत धनियामऊ चौकी क्षेत्र के सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर यादव का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था,जिसके चलते पड़ोसी ने पीड़ित का मकान बनाने से रोक दिया था। मकान बनवाने के नाम पर चौकी इंचार्ज और सिपाही ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में 25 हजार में सौदा तय हुआ।जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को दिया। टीम ने शिकायतकर्ता को बीस हजार रुपए केमिकल लगाकर दिया और खुद सादे ड्रेस में चौकी के पास टीम के साथ आ धमके। जैसे ही जयशंकर ने केमिकल लगा नोट चौकी इंचार्ज को दिया तभी एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को दबोच लिया।पकड़े गये आरोपी दरोगा चन्दौली जिले के धानापुर क्षेत्र के बताए गये हैं जबकि आरक्षी बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सांकेतिक तस्वीर
No comments:
Post a Comment