रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत मरुई गांव निवासी कक्षा 5 की 12 वर्षीया छात्रा खुशी यादव ऑटो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्खिनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी यादव छुट्टी होने के बाद विद्यालय से अपने घर मरुई जा रही थी उसी दौरान ब्यासपुर के पास मोड पर तेज रफ्तार से आ रही ऑटो टक्कर मार दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जख्खिनी में भर्ती कराया। घटनास्थल पर ऑटो छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment