रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा के शुलटंकेश्वर मण्डल के शक्ति केन्द्र सरायडगरी के बूथ संख्या 202 पर पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ सदस्य विधान परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा ने लाभार्थी से घर घर सम्पर्क कर पत्रक वितरण किया। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पिण्डरा विधानसभा के भवानीबारी में सुभाष विश्वकर्मा के छोटे भाई का सड़क एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन की जानकारी होने पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। तथा अजगरा विधानसभा के अटेसुआ गांव वाराणसी में रमाशंकर विश्वकर्मा का स्वास्थ्य खराब की जानकारी होने पर उनके आवास पर जाकर हालचाल लिया।पत्र वितरण के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जदुमनी सिंह, मण्डल अध्यक्ष राम मिलन मौर्या, सुधीर वर्मा राजू, गोबिन्द दास गुप्ता, गोपाल नारायण सिंह, अमित सिंह, सुधा त्रिपाठी, जितेंद्र राजभर आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment