रिपोर्ट -राजेन्द्र प्रकाश
मुग़लसराय/चन्दौली । बिलारीडीह तहसील अंतर्गत एन एच टू पर स्थित द्वारिका मेट्रो हिल्स में ब्लड बैंक का उद्घाटन हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्रीमती रीता सिंह ने फीता काटकर किया । इस दौरान कई लोगों ने ब्लड डोनेट भी किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मरीजों की जरूरत को देखते हुए ब्लड बैंक की स्थापना की गई है । रक्तदान महादान है । रक्दान के पश्चात तीन महीनों के अंदर पुनः शरीर मे रक्त बन जाता है जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है । वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनामिका ने कहा कि रक्त की आवश्यकता विभिन्न क्षेत्रों में पड़ती है लेकिन गायनो वे ऑक्स में विशेष रूप से प्रशव के दौरान समय से ब्लड नही मिलने से स्त्रियों की मौत हो जाती है । इसके साथ ही कई महिलाओं को सही से खाना न मिलने से उनमें ब्लड की कमी हो जाती है । जिन्हें ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है । डायरेक्टर डॉ विनीत ने बताया कि हमारे यहां अत्याधुनिक मशीनों से ब्लड निकाला जाता है जिसका आधुनिक मशीनों से प्रोसेसिंग होता है । निकले हुए ब्लड को मशीनों से चेक करके प्रोपर तरीके से शुद्ध किया जाता है । उद्घाटन के दौरान सतेंद्र बहादुर सिंह , डॉ मोनिका सिंह , विशाल सिंह , डॉ स्वामीनाथ यादव, डॉ एस खान , डॉ अरुण यादव , आलोक यादव , मुकेश कुमार , संदीप सिंह , तेज प्रताप सिंह उर्फ लकरु सिंह , डॉ केएन गुप्ता , प्रदीप, सौरव , मंगल , पुष्पा , अनामिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment