विधिक सहायता केंद्र द्वारा मतदान हेतु जागरूक कर दिलाई शपथ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

विधिक सहायता केंद्र द्वारा मतदान हेतु जागरूक कर दिलाई शपथ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।महाराज विभूति नारायण सिंह निशुल्क विधिक सहायता केंद्र गंगापुर राजातालाब वाराणसी के तत्वावधान में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर 2023 -24 महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर राजातालाब वाराणसी के छात्रों द्वारा उमेदा देवी पीजी कॉलेज चक नंदा कछवां वाराणसी में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इसमें प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्राचार्य उमेदा देवी पीजी कॉलेज सहज रूप से उपस्थित रहे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता के संदर्भ में मतदान की बढ़ोतरी हेतु छात्रों को जागरूक किया गया। शिविर में छात्रों ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि किए जाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वृद्धि एवं नव मतदाताओं के प्रति विशेष रूप से जागरूकता उत्पन्न किए जाने की आवश्यकता है, मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और भारत के नागरिक होने के नाते हम सब का कर्तव्य है कि हम अपना मतदान करें। जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर मृत्युंजय कुमार राय, डॉक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रवक्ता महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर तालाब वाराणसी ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad