महाराष्ट्र दिग्गज क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने जामनेर स्थित अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह छुट्टी लेकर अपने पैतृक शहर गया था और उसने अपनी सरकारी बंदूक से गले में गोली मार ली। उसके परिवार में उसके बुजुर्ग माता-पिता पत्नी तथा दो नाबालिक बच्चे सहित अन्य सदस्य है।जामनेर थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना बीती रात बुधवार 1:30 बजे की है,उसने क्यों आत्महत्या की इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।प्राथमिक जांच से लगता है कि उसने निजीकरणों से यह कदम उठाया है लेकिन हम जांच के पूरे विवरण का इंतजार कर रहे हैं।
Post Top Ad
Wednesday, May 15, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment