डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2024

डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित साई बाबा मंदिर के सामने हाईवे पर शनिवार को दोपहर में तेज रफ्तार से आ रही डंपर (ट्रक) की टक्कर से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अंकित जायसवाल नामक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके दौरान स्थानीय लोगों की शोरगुल करने पर घटनास्थल से थोड़ी दूर मोहन सराय की तरफ हाईवे के किनारे डंपर ट्रक खड़ा करके चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी एवं कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और डंपर को अपने कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री निवासी अंकित जायसवाल अपने घर से स्कूटी से वाराणसी शहर जाते समय बीरभानपुर गांव के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूटी में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे अंकित जायसवाल को रौंदते हुए घटनास्थल से फरार हो गई। अंकित जायसवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा गांव में सन्नाटा छा गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad