चकिया चन्दौली क्षेत्र के बियासड़ गांव स्थित किड्स किंगडम कान्वेन्ट स्कूल में मर्दस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मातृशक्ति स्वरूप माताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं द्वारा श्रृंखला बनाकर मां की अद्भुत
आकृति बनाई गई। कार्यक्रम के दौरान किसी ने मां के लिए चित्र बनाए तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया तो कोई मां के द्वारा दी गई सिख को साझा करते दिखा। कार्यक्रम के दौरान संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें जब चोट तुझको लगती है, मेरी मां मुझको, मां तेरी दुआ चाहिए, तू कितनी अच्छी है। आदि गीतों की प्रस्तुति की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक मिथिलेश पांडे ने कहा कि एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं होता, मां को भगवान का दर्जा दिया गया है। मां प्रेम और त्याग की मूर्ति है। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्या राजकॉर ने कहा कि मां के समर्पण और प्रेम का मूल्य चुकाना असंभव है। कार्यक्रम के दौरान आशुतोष तिवारी, श्वेता पांडे, शिवम केशरी, पंकज मौर्या, पूजा, गीता चौहान, अंकिता, आरती आदि उपस्थित रहीं।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment