मायावती ने सपा को इस मामले पर दी नसीहत!क्या है मामला जानें - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2024

मायावती ने सपा को इस मामले पर दी नसीहत!क्या है मामला जानें

 

लखनऊ आकाश आनंद को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाए जाने के बाद आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा को बसपा के अंदरूनी मामलों की चिंता नहीं करने की नसीहत दी है। रिपोर्ट के अनुसार मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी है। जिसमें लिखा बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घर दलित विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिंता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिंता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है। जबकि दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा सपा का चाल चरित्र व चेहरा हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है।प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस संबंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल। तीसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा साथ ही बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतो गुरुओं महापुरुषों के आदर सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों पार्कों विश्वविद्यालय आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad