महाराष्ट्र मुंबई सोमवार को घाटकोपर क्षेत्र में आंधी से एक बड़ी होर्डिग गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 74 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मुंबई में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गई, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। तड़के 3:00 बजे तक फोल्डिंग के अंदर फंसे कल 86 लोगों को निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया, इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। लगभग 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसे नगर निगम की अनुमति के बिना किया गया था।
Post Top Ad
Tuesday, May 14, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment