रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया देश के महान विभूतियों के स्मृति सजोने के लिए सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के अदमापुर महनाग गांव निवासी यादव बस्ती के समाजसेवी सूबेदार यादव ने एक वेल्डिंग की दुकान पर मजदूरी करके भीषमपुर गांव निवासी अमर शहीद आईएएस अधिकारी दशरथ पाल जो कि मणिपुर में पर्यटक निदेशक के पद पर तैनात थे जिनकी आतंकियों द्वारा लगभग 30 वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनके नाम से तोरण द्वार का निर्माण कराया जिससे उनकी स्मृतियां यादगार बन सके। वहीं दूसरी तरफ अदमापुर गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्व० भगवान दास पटेल के स्मृतियों को सजोने के लिए अदमापुर भिषमपुर मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार लगवाया। समाजसेवी सूबेदार यादव का कहना हैं कि महान विभूतियों ने देश सेवा करके देश का मान सम्मान बढ़ाया इनकी जीवनी से युवा पीढ़ी को प्रेरणादाई सिख मिलेगी।इसके अलावा समाजसेवी सुबेदार यादव का समाज में सेवा भाव गाजीपुर में शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के उपर पक्का छत का निर्माण करवाना तथा अपने गाँव महनाग में खेत गिरवी रखकर अखाड़ा बनवाना व बीएचयू स्थित ट्रामा सेण्टर परिसर में तीमारदारों के लिए अपनी बाईक को गिरवी रखकर टीन शेड बनवाना, कोरोनो काल में सीएमओ टीम वाराणसी के साथ बचाव अभियान में सहयोग देना, और बेजूबांन जानवरों को ठंढ से बचाव एंव चारा उपलब्ध कराना। ऐसे कई समाज सेवा कार्य समाजसेवी सुबेदार यादव ने किया जो चर्चा का विषय बना है।
No comments:
Post a Comment