राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में कैरियर काउंसलिंग संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 15, 2024

राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में कैरियर काउंसलिंग संपन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला के आरंभ में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ योगेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर - भूमि संरक्षण, जनता महाविद्यालय अजीतमल, औरैया को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य वक्ता डॉ योगेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जीवन में रोजगार एवं नौकरी प्राप्त करने के लक्ष्य का बोध होने के साथ-साथ ही विषय का ज्ञान भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्नातक के पश्चात छात्र आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं अथवा विभिन्न सरकारी सेवाओं तथा अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। अध्यापक के रूप में भी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च 

शिक्षा में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं। साथ ही उन्होंने कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में विशिष्ट वक्ता प्रकाश दुबे ने विभिन्न  विषय विशेष से संबंधित उपलब्ध रोजगार के अवसर क्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा कि इतिहास के छात्रों को पुरातत्वविद, इतिहासविद, हिंदी के छात्र-छात्राओं को अनुवादक, रिपोर्टर तथा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आदि के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। दूसरे विशिष्ट वक्ता अजय कुमार वर्मा ने शारीरिक शिक्षा विषय के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रोजगार के क्षेत्र जैसे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, डाइटिशियन, कोच, स्पोर्ट्स ऑफिसर पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने अध्यक्षीय उदबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि कर्तव्यपरायणता एवं विषय का ज्ञान प्राप्त करना व्यक्तित्व निर्माण का अभिन्न अंग है। समय प्रबंधन के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने कैरियर निर्माण में अवश्य सफल हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्रो. संतोष सिंह, प्रो. के. के.उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ. अवनीश चंद्र, डॉ स्वर्णिम घोष, शशि प्रभा गौतम, प्रबोध कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad