लखनऊ उत्तर प्रदेश एक युवक ने मड़ियांव थाने के गेट पर सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव के पीछे से लोहे की राड से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया जो नशे में था। पुलिस उसे मानसिक बीमार बता रही है। रिपोर्ट के अनुसार मड़ियांव थाने के दरोगा प्रदीप यादव नौबस्ता चौकी प्रभारी है और सोमवार को वह थाने आए थे।वे थाने से बाहर निकल रहे थे कि इसी दौरान उक्त युवक उनके पीछे लोहे की राड लेकर पहुंच गया और किसी के कुछ समझने से पहले उसने प्रदीप के सिर पर राड से चार पांच बार कर दिया जिससे उनका सिर फट गया। दरोगा पर जानलेवा हमले की खबर जैसे ही थाने के अंदर पहुंची वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे भीड़ से बचकर थाने के अंदर ले गई जहां वह ठीक से कुछ बोल नहीं पा रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर थाने के आसपास घूमता रहता है उसे मानसिक बीमार बताया जा रहा है।इस संबंध में डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment