एमएलसी ने प्रदेश एवं जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 22, 2024

एमएलसी ने प्रदेश एवं जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र पयागपुर मातलदेई स्थित श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यनरत अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम से वर्ष 2024 में हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट में प्रदेश एवं जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने विद्यालय के प्रबंधक विमला प्रसाद तथा सचिव इंजीनियर श्रीप्रकाश सिंह के साथ जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका तथा आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका वर्मा सहित समस्त प्रतिभावान मेधावी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र के साथ 

पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने विद्यालय परिवार सहित मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा करता हूं कि जनपद और प्रदेश तक ही नहीं बल्कि देश स्तर तक इस विद्यालय का नाम रोशन करें।सभी छात्रों को शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान इस खुशी के मौके पर सभी छात्रों को मिठाइयां भी बांटी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रीता पटेल,अकबाल नारायण सिंह, राकेश यादव, अक्षय सिंह ,तबरेज आलम, विजय यादव सहित दोनों संस्थाओं के अध्यापक व अध्यापिका गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad