डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर दलितों व शोषितों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया- विधायक डॉक्टर सुनील पटेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 14, 2024

डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर दलितों व शोषितों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया- विधायक डॉक्टर सुनील पटेल

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहन सराय कनेरी स्थित अपना दल एस  के जिला कार्यालय पर रविवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह एवं जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती मनायी। इसके अलावा रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मोहन सराय ,बैरवन,बेटावर,करसड़ॉ, टिकरी, नरोत्तमपुर गजाधरपुर,लठिया, इत्यादि गांवों के दलित बस्ती में पहुंच कर लोगों के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर दलितों व शोषितों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उनके विचारों पर चलने का आवाहन भी किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा, सुभाष मास्टर, सुनील पटेल, रोशन पटेल, गोविंद पटेल, अशोक चौहान, दया राजभर इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad