रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाईन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला सहकारी बैंक की राजातालाब शाखा में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने सहकारी समितियों की बैंक शाखा स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी सचिवों की समीक्षा बैठक ली।एडीओ सहकारिता ने कहा कि जक्खिनी,जोगापुर और देऊरा के धान क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा अभी तक शतप्रतिशत धान डिलीवरी नही कराई गई है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर शतप्रतिशत डिलीवरी सुनिश्चित नही की गयी तो उपायुक्त सहकारिता के आदेश के अनुपालन में सोमवार को दोषी प्रभारियों के विरूद्ध राजातालाब थाने मे प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।सत्यापन की समीक्षा करते हुए एडीओ ने कहा कि कचनार,गजापुर ,देउरा और जोगापुर का उर्वरक सत्यापन अभी नही हुआ है।संबंधित सचिव इसे कराकर रिपोर्ट सोमवार तक उपलब्ध कराएँ।शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे ने कहा कि नगद बिक्री और ऋण वितरण मे ब्लाक की स्थिति संतोषजनक नही है।इसे सुधारने के निर्देश दिए गए।बैठक में एडीओ आराजीलाईन अवधेश सिंह , शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे, सचिव ऋषिनारायण सिंह, विभूतिनारायण श्रीवास्तव,ऋषिकुमार सिह, संजय वर्मा,प्रदीप,रामचंद्र पाल इत्यादि सचिव उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment