शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्रों ने निकाली मतदाता जन जागरूकता रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्रों ने निकाली मतदाता जन जागरूकता रैली

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के निर्देशन एवं सीडीओ हिमांशु नागपाल के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में बच्छाव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जन जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष तथा गंगा हरितमा अभियान उत्तर प्रदेश के अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रैली शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करते हुए गांव में भ्रमण कर पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण विद अनिल सिंह ने शत प्रतिशत मतदान एवं जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाया और कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में 101 मतदाता जागरूकता रैली निकालना है जिसका शुभारंभ महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छाव से किया गया। प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह ने पर्यावरण विद अनिल सिंह द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यो का काफी सराहना किया।रैली में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार , आत्माराम, शीला सिंह , प्रियंका प्रियदर्शी, विजय कुमार पटेल ,सुरेंद्र बहादुर, रामसेवक , चंद्रशेखर पटेल, रोशन कुमार आदि अध्यापक गण सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad