एनडीआरएफ ने मार्कण्डेय महादेव कैथी में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

एनडीआरएफ ने मार्कण्डेय महादेव कैथी में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

 

वाराणसी  आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा मार्कण्डेय महादेव कैथी, वाराणसी में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित किया गया और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ, वाराणसी के डॉ. पंकज गौरव, द्वितीय कमान अधिकारी (मेडिकल) एवं डॉ. विवेक सिंह  उप कमांडेंट (मेडिकल) की उपस्थिति में टीम ने हीट स्ट्रोक-सावधानियां, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। ग्राम कैथी के प्रधान मुलायम सिंह यादव ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में नाव संचालकों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad