रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी -स्वतंत्रता सेनानी व वाराणसी कांग्रेस के प्रथम सांसद रहे डॉ रखुनाथ सिंह के 32 वीं पुण्यतिथि दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय शुक्रवार को दोपहर ब्लॉक आराजी लाइन के खेवली गांव पहुंचे जहां श्री राय ने पूर्व सांसद के स्मृति फोटो पर पुष्प अर्पित और नमन कर उनको याद किया |डॉ रघुनाथ सिंह वाराणसी के कांग्रेस पार्टी के पहले सांसद रहे |एमए एलएलबी पीएचडी डॉ रघुनाथ सिंह 1 मई1908 को उनका खेवली गांव में जन्म हुआ था।1952,1957 ,1962 लोक सभा सदस्य थे।आज उनके 32 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूचित यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment