रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पंडितपुर स्थित ग्राम प्रधान रीता राजभर के आवास पर शनिवार को राजभर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ,लोकसभा चुनाव प्रभारी अश्वनी त्यागी, मेयर अशोक तिवारी, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह का स्वागत ग्राम प्रधान रीता भारद्वाज तथा प्रतिनिधि मोहन राजभर ने अंग वस्त्र के साथ पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर ने राजभर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राजभर समाज के विकास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए लोकसभा चुनाव में राजभर समाज को एकजुट रहने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment