रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत बेलवा शाहंशाहपुर की दो किशोरियां गरिमा और जानकी मंगलवार को घर से दूर 8 किलोमीटर जाकर अबूझ परिस्थिति में चुनार पुल से गंगा में छलांग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार घर वालों को सूचना मिली तो घर के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दोनों किशोरियों के घर और बेलवा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है और ना ही कोई कुछ बता रहा है।माता-पिता और पड़ोसी सभी लोग चुनार गए हुए हैं।जानकारी के अनुसार गंगा में कूदने वाली गरिमा पुत्री सेचन और जानकी पुत्री हब्बू घर से सुबह पढ़ने के लिए निकली थी ।वह पास के ही मालवीय इंटर कॉलेज शाहंशाहपुर में गई थी। जहां से दोपहर में दोनों बच्चियां घर नहीं लौटी बाद में उनके गंगा में कूदने की सूचना लोगों को मिली।
No comments:
Post a Comment