रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रविवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सांसद आदर्श गाँव नागेपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में अपना दल (एस) पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल तथा जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन तथा उनके द्वारा देश व समाज में किए गए योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और अंत में उपस्थित लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का वितरण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपू पटेल, आनंद प्रकाश, राकेश यादव, सोनू सिंह, सियाराम पटेल, राजनाथ पटेल,,रीना वर्मा,,अनिता पटेल, दीपक पटेल, मानस सिंह,,राजेंद्र पटेल, राजकुमार वर्मा, राजकुमार प्रधान, रोशन, सुबास मास्टर, दिग्विजय यादव, रामप्रकाश, शिवप्रसाद, विनय सेठ, भागीरथी सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment