उप जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 27, 2024

उप जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा में शुक्रवार को प्राचार्य डा० अमर नाथ राय एवं सतीश कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय परिसर से करसडॉ बाजार होते हुए छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारा लगाते हुए एवं जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के पूर्व उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया और विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय द्वारा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार सहित अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रैली में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल, थानाध्यक्ष रोहनिया योगेंद्र प्रताप,डा० आर०पी सिंह,अमर जीत सिंह, डा० बसन्त कुमार श्रीवास्तव, सत्य नारायण झां,माता दीन पाण्डेय,ओंम कार उपाध्याय, विकास,अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण,भदवर चौकी इंचार्ज विनीत कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad