प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को न हो किसी तरह की असुविधा-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को न हो किसी तरह की असुविधा-जिलाधिकारी

  

नौबतपुर स्थित नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 संबंधित मतदान अधिकारियों,कर्मचारियों का होगा प्रशिक्षण

चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम नव निर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से भी निर्वाचन प्रक्रिया की गहनता से जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा गर्मी के मौसम के दृष्टिगत मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय इसके लिए मेडिकल कॉलेज नौबतपुर उत्तम स्थल है। यहां पर टायलेट, शीतल पेयजल, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक एस एन श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad