बरेली यूपी जिले के एक ग्राम प्रधान का शव गेहूं के खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई। मृतक की जेब से एक पत्र भी मिला है जिसमें तमाम लोगों से रूपयों के लेनदेन के बारे में लिखा गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है,लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। पोस्टमार्टम में भी फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट के अनुसार शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिलसा के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार 35 वर्ष रात में खाना खाकर अपनी बैठक में सो गए थे।परिजन मंगलवार सुबह उठे तो धर्मेंद्र वहां नहीं मिले। भाई कृष्ण पाल ने उन्हें फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ था।इसके बाद परिजन उन्हें तलाशने में जुट गए।इसी बीच ग्रामीणों को गेहूं के खेत में आम के पेड़ पर उनका शव लटका मिला। सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गले में खेत किनारे बांधे जाने वाले स्टील के तार का फंदा कसा हुआ था।सूचना पर इंस्पेक्टर रविंदर कुमार और सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
फोटो सांकेतिक
No comments:
Post a Comment