चन्दौली मुगलसराय।नेतृत्व करने के लिए उम्र मायने नही रखता है "निर्णय क्षमता ,बुद्धि एवं साहस"मायने रखता है।यह शब्द एक ऐसे युवा पर सटीक बैठता है जिसने बहुत ही कम समय मे अपने को स्थापित किया है।समाजसेवा क्षेत्र में विख्यात नाम देव जायसवाल को विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल विधानसभा मुगलसराय के देवतुल्य जनता के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया
है।विधायक जी ने कहा कि मेरे विधानसभा की हर एक जनता देवतुल्य है,मेरी यह जिम्मेदारी है कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता को मुझे अपने परिवार का समझें,और किसी भी प्रकार के समस्या को मुझसे कहने पर संकोच न हो।मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि देवतुल्य जनता को कही पर कोई भी अस्पताल में असुविधा न हो।इस अवसर पर नवनियुक्त प्रतिनिधि देव जायसवाल में कहा कि विधायक जी ने मुझे जो दायित्व दिया है। उस दायित्व का निर्वहन पूरी श्रद्धापूर्वक करूंगा।
No comments:
Post a Comment