बिहार चुनावी ड्यूटी में गोपालगंज से सुपौल जा रहे पुलिस के वाहन में एक कंटेनर के टकराने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय ने संबंधित पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देने का जल्द ही ऐलान किया है। रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज पास के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। मुख्यालय ने कहा है कि नियमानुसार उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। गोपालगंज के एन एच 27 पर कंटेनर और सुरक्षा बलों की बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment