अज्ञात शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में लगाई आग,दस बिस्वा गेहूं जलकर हुआ राख - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

अज्ञात शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में लगाई आग,दस बिस्वा गेहूं जलकर हुआ राख

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की देर रात ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह के खेत में गेहूं के बोझ इकट्ठा कर कुछ अज्ञात शरारती व्यक्तियों द्वारा आग लगा दिए जाने से 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने मौका मुआयना किया। ग्राम प्रधान गुड्डू सिंह ने बताया कि गेहूं की कटाई करने के बाद बोझ बांध दिया गया था जिसे रात्रि में लगभग 12 बजे अज्ञात शरारती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा खेत में दूर-दूर रखें गेहूं के बोझ को एक जगह इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी गई जिससे 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। ऐसी घटना पिछले साल भी इसी गेहू के खेत में हुई थी। ग्राम प्रधान ने राजातालाब थाने में अज्ञात शरारती व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad