रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। देऊरा स्थित राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र के लिए एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह और सचिव प्रदीप कुमार ने शनिवार को शहावाबाद,मोहनसराय देऊरा,मातलदेई आदि ग्राम पंचायतों में किसानों से संपर्क करके गेंहू क्रय केन्द्र पर देने का अनुरोध किया।जिसके दौरान किसानों ने बताया कि गेंहू अभी खेत में है जिसे घर तक आने में लगभग एक सप्ताह का समय है। किसानों ने अगले सप्ताह में निश्चित रूप से केन्द्र पर गेंहू देने का आश्वासन दिया।इस दौरान शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे, सचिव प्रदीप कुमार,रामचंद्र पाल इत्यादि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment