रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भैरवतालाब में बीडीओ अभिषेक सिंह के देख रेख में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खण्ड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव व सीडीपीओ की टीम तथा डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज तथा अंबिका प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय हरपुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजारी के छात्र-छात्राओं द्वारा भैरवतालाब से हरपुर तक लंबी कतार में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान संबंधी नारा लगाते हुए लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जॉइंट वीडियो राजेश यादव, एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, अरविंद सिंह भाई जी, चंद्रमणि पांडेय,राजदेव राम सहित आंगनबाड़ी व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment