चकिया चन्दौली विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत 3 अप्रैल को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के निर्देशानुसार विद्यालय में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक अरविंद कुमार यादव जी के द्वारा बच्चों को संचारी रोग और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रहने की सीख दी गई। सहायक अध्यापक बिपिन कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, भरत कुमार वर्मा, हरिओम पाण्डेय, राजेश यादव एवं विद्यालय के अन्य अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment