गोंडा उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी घायल भी हुआ है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कर्नलगंज इलाके में एक ज्वेलर को लूटने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल नहीं बताया कि कर्नलगंज इलाके में विश्वनाथ शाह की ज्वेलरी की दुकान है,5 मार्च की रात दुकान बंद करने की तैयारी वे कर रहे थे इसी दौरान चारों आरोपी दुकान में घुस गए और 10 किलोग्राम चांदी, 600 ग्राम सोना और 1.80 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित विश्वनाथ शाह के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की फिर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई मगर पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें एक आरोपी घायल हो गया।
फोटो सांकेतिक
No comments:
Post a Comment