रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।गंजारी गांव में बुधवार को डीह बाबा का वार्षिक श्रृंगार हुआ।इस अवसर पर पारंपरिक जोडी-गदा व धुडदौड़ के खेल की प्रतियोगिता हुई।पहलवानों ने जहां दम-खम दिखाया वही घुड़सवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बिरहा का भी कार्यक्रम हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ राकेशधर दूबे व सुशील सिंह तोयज ने किया।अध्यक्षता नगर पंचायत गंगापुर के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष सेठ व दिलीप सेठ तथा संचालन अवधेश मौर्या व राजातालाब तहसील बार के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।इस अवसर पर गोविंदा पहलवान, कुनाल पहलवान, दीना यादव, नवल राजभर, नत्थू पहलवान, हीरा पहलवान, अजीत राजभर, सबलू राजभर पनारू चौहान, विजय राजभर, संजय राजभर (सोनू ), जयश्री यादव, बबलू राजभर समेत अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment