रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर के प्रांगण में सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग जनों द्वारा निकाली गई। मतदाता जन जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह एवं संस्थान के प्रभारी रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग जनों ने मतदान संबंधी नारा लगाते हुए देल्हना, औढ़ें,भदवर, अष्टभुजा होते हुए रैली पुनः संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया। रैली में मुख्य रूप से डॉ सौरभ सिंह, कमलेश कुमार ,अरविंद कुमार सिंह प्रबंध निदेशक चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस, आलोक त्रिपाठी, विनोद कुमार मौर्य, सुनील कुशवाहा, सोनी झा, प्रदीप कुमार उपाध्याय ,ओंकार नाथ राय, संजय यादव माधुरी सिंह, रंजना सिंह, अनीता यादव, बिंदु यादव प्रेमचंद मौर्या सहित संस्थान के सभी कर्मचारी गण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment