मेरठ उत्तर प्रदेश मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर दो सप्ताह पहले भानु प्रताप का नाम प्रत्याशी के रूप में सामने आया था,दो दिन पहले भानु प्रताप का नाम काट दिया गया और अतुल प्रधान को सिंबल आवंटित कर दिया गया। अतुल प्रधान ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया। नामांकन दाखिल होते ही सोशल मीडिया पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा होने लगी।अतुल प्रधान इसी बीच लखनऊ पहुंच गये।मंथन के बाद अतुल प्रधान का टिकट काटकर पूर्व महापौर व पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।जिसके बाद सोशल मीडिया पर अतुल प्रधान को त्याग पत्र देने की चर्चा होने लगी। लेकिन अतुल प्रधान ने कहा है कि यह सब अफवाह है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment