थाने में लगी आग से कई बाइक जली,मच गई अफरा-तफरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

थाने में लगी आग से कई बाइक जली,मच गई अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा यूपी थाना कासना में मंगलवार को लगी आग के कारण थाने के अंदर खड़ी कई बाइक और अन्य सामान जलकर राख हो गए। भीषण आग के चलते फायर ब्रिगेड को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक कासना कोतवाली के सामने ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी,जिसके बाद उसकी चपेट में आकर कई वाहन जल गए। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पहुंची और आग बुझाने में जुड़ गई। बताया गया कि कोतवाली गेट के सामने पोल पर एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई जिससे वहां खड़ी दर्जनों बाइक आग की चपेट में आ गई। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक आग की चपेट में कोतवाली प्रभारी का ऑफिस भी आ गया हालांकि आग की चपेट में आने से पहले ही ऑफिस को पूरी तरह खाली कर दिया गया था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad