रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी बीएचयू के आयुर्वैदिक विभाग के रिटायर्ड फार्मेसी मुरारी पाल के घर दो कमरो का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण को पार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फिंगरप्रिंट के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली। मुरारी पाल ने बताया कि चोरों ने दो अलग-अलग कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखें बक्सा का कुंडी तोड़कर उसमें रखें 8 सोने का चैन,3 सेट सोने का हार, एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी,3 जोड़ी सोने का कंगन ,4 जोड़ी नथिया, मांग टीका, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब,चांदी की 4 हाफ करधनी , चांदी की 1हाथ प्लाई, बिछिया, 1सेट सोने का झुमकी, चांदी का 2 सेट कंगनी बगुरी, चांदी का 2 सेट चाभी पिन ,चांदी का एक सिंदूरदानी सहित लाखों का आभूषण उठा ले गए। घटना के बारे में बताया कि पूरा परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोया हुआ था। मकान में एक नीचे वाले कमरे में तथा दूसरा दूसरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी हुई है। घटना के बारे में जानकारी तब हुई जब रात में बहू शीशम पाल अपने रो रहे बच्चे को दूध पिलाने के लिए छत पर कमरे में रखे दूध को लेने के लिए जाते समय सीढ़ी पर पहुंची उसी समय छत पर कमरे में कुछ समान गिरने की तथा धम धम आवाज की आहट लगी तो डर गई और उल्टा पाव वहां से वापस आकर नीचे अपने कमरे में पति संदीप पाल तथा बगल में सो रहे ससुर मुरारी पाल को बताया। जब ये लोग छत पर गए तो देखा कि छत की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे लटका हुआ था और कमरे का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बक्सा की कुंडी तोड़कर उसमें रखे सारे आभूषण गायब थे। तुरंत नीचे आकर देखा तो दूसरे मकान का भी दरवाजा खुला था ताला गायब था अंदर जाकर देखा तो बक्सा की कुंडी तोड़कर उसमें भी रखे सारे आभूषण की चोरी हो गई थी। यह आभूषण दो बहूओं तथा दो बेटियों सहित मुरारी पाल का भी था। परिवार वालों ने आशंका जताया कि चोरों ने मकान के सामने बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे होंगे और मकान के पीछे छत की रेलिंग में साड़ी बांधकर उसके सहारे उतरकर भाग गए होंगे।
No comments:
Post a Comment