लखनऊ उत्तर प्रदेश काकोरी के गांव तेज किशन खेड़ा में शुक्रवार रात तिलक समारोह में रंजिश के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके साथ के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे चार लोग घायल हो गए। गोली से घायल एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया गया जा रह है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार को रामकुमार लोधी के यहां तिलक समारोह था, समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामविलास रावत भी मौजूद थे। उनके साथ गांव के ही राम अनंत यादव उनके भाई जयकरण यादव व अमित उर्फ छोटू भी थे। रात करीब 9:30 बजे वह समारोह स्थल से जैसे ही बाहर निकले तभी गांव के ही कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिए। जिससे इन लोगों को गोलियां लग गई। घटनास्थल से तमंचा के साथ कई खोखे बरामद किए गए हैं।फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment