ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत,पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन को लगी गोली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत,पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन को लगी गोली

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश काकोरी के गांव तेज किशन खेड़ा में शुक्रवार रात तिलक समारोह में रंजिश के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके साथ के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे चार लोग घायल हो गए। गोली से घायल एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया गया जा रह है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार को रामकुमार लोधी के यहां तिलक समारोह था, समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामविलास रावत भी मौजूद थे। उनके साथ गांव के ही राम अनंत यादव उनके भाई जयकरण यादव व अमित उर्फ  छोटू भी थे। रात करीब 9:30 बजे वह समारोह स्थल से जैसे ही बाहर निकले तभी गांव के ही कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिए। जिससे इन लोगों को गोलियां लग गई। घटनास्थल से तमंचा के साथ कई खोखे बरामद किए गए हैं।फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad