चकिया चन्दौली कल मंगलवार दोपहर बाद शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया और पालपुर गांव के सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की जान चली गई जब कि पालपुर निवासी विवेक नामक किशोर गम्भीर रूप से झुलस गया था। परिजनों द्वारा दोनों को निजी साधन से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमर्जेंसी वार्ड में दोनों का इलाज शुरू हुआ,हांलाकि रसिया गांव की किशोरी लाजो जिसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं पालपुर निवासी जख्मी विवेक का इलाज किया गया। इस दौरान चिकित्सालय में प्रथम दृष्टया लापरवाही का मंजर देखने को मिला, जहां ड्यूटी के दौरान चीफ फार्मासिस्ट इमर्जेंसी से गायब थे। यह तो भला हो दूसरे
कम्पाउन्ड का जिन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए ड्यूटी नहीं रहने के बावजूद डाक्टर के साथ मिलकर इलाज शुरू किया,जब फोन किया गया तब चीफ साहब आये।बताया जाता है कि चीफ साहब अगले साल तबादले के क्रम में शहाबगंज से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय आये हैं और स्थानीय कस्बे में उनका कमरा है।सूत्र बताते है कि जब भी उन्हें थोड़ा सा मौका मिलता है तुरन्त बाइक से क्वार्टर के लिए निकल जाते हैं,उन्हें इसी तरह बुलाना पड़ता है।जबकि इसके पहले यहां जो भी चीफ फार्मासिस्ट ड्यूटी में रहते थे उनका ठिकाना या तो चिकित्सालय परिसर में था या वे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिलते थे।ऐसे में प्रभारी सीएमएस, सीएमओ और स्वास्थ्य महकमें के बड़े अधिकारियों को गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा किसी दिन इसी लापरवाही का खामियाजा मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ सकता है। मीडिया का काम है ध्यान आकृष्ट कराना,कार्रवाई करने का काम विभाग का है।इस प्रकरण में देखना है कि जिम्मेदारों के तरफ से क्या एक्शन होता है।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment