मतदाता जन जागरूकता अभियान के तहत निकली स्कूटी रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 22, 2024

मतदाता जन जागरूकता अभियान के तहत निकली स्कूटी रैली

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।लोकसभा चुनाव को लेकर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर रविवार को सुबह 8 बजे शिक्षा विभाग तथा ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित मतदाता जन जागरूकता के तहत पिंक स्कूटी रैली को खंड विकास अधिकारी आराजी लाईन अभिषेक सिंह व ज्वाइन्ट बीडीओ राजेश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में आंगनबाड़ी के कार्यकत्री एवं सहायिका महिलाओं ने नोडल शिक्षण संकुल एवं ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मतदान संबंधी नारे लगाते हुए मोहनसराय चौराहे से कनेरी, सुईचक ,भगतबीर होते हुए नगर पंचायत गंगापुर जाकर समाप्त हुई। रैली के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा रैली में शामिल लोगों को अपने-अपने क्षेत्रो में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।रैली में मुख्य रूप से रीना श्रीवास्तव,प्रेमलता, विजय लक्ष्मी, बन्दना, चंदा देवी, अर्चना पाठक,सुनीता, प्रीति सिंह, ममता,एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, अरविंद सिंह भाई जी,राजदेव राम, चंद्रबली पाण्डेय सहित शिक्षा विभाग तथा ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad