चकिया चन्दौली विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत शनिवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार विद्यालय में संचारी रोग से बचाव एवं जागरूकता के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में आमंत्रित प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह पी.पी.सी. चकिया-चंदौली द्वारा नामित पाॅंच सदस्यीय टीम द्वारा दिमाग़ी बुखार, वेक्टर व जल जनित रोगों, अन्य संचारी रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेज) से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रखने की सीख दी एवं बच्चों को गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के विषय में बताया। इस पाॅंच सदस्यीय टीम में डा. विनोद कुमार गुप्ता, डा. एस. एन. सिंह, स्टाॅफ नर्स श्रीमती विभा सिंह, आर.ओ. विनोद कुमार एवं ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश कुमार यादव जी शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment