नजर ही नहीं अपितु नजरिए के लिए आन्दोलनरत है मातृभूमि सेवा ट्रस्ट:-पंडित रामबोला तिवारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

नजर ही नहीं अपितु नजरिए के लिए आन्दोलनरत है मातृभूमि सेवा ट्रस्ट:-पंडित रामबोला तिवारी

 

"जब तक दूसरे के दुःख को देखकर आपका हृदय दुःखी न हो, तब तक आप सच्ची  सेवा नहीं कर सकते" ;--संजय कुमार सिंह


जिनकी जितनी सामर्थ्य हो, उतनी ही मदद करें" -:रीता पाण्डेय


आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 351 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया..


चन्दौली शहाबगंज सेमरा मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने एक समाज सेवा कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा निराश्रितों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद का कोई चीरा टांका लगाकर ऑपरेशन नहीं होता है।ये आपरेशन अद्यतन फेको विधि द्वारा होता है और फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित होता है, इसलिए गर्मी के दिनों में आंख के ऑपरेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि अच्छा होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से शपथ ली कि वे इस महत्वपूर्ण संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे।कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए पंडित रामबोला तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ नेत्र सिर्फ नेत्र शिविर नहीं बल्कि नजरिया बदलने का आन्दोलन है।कार्यक्रम की शुरुआत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्रार्थना सभा के बाद शुरु हुई।संचालन जाने माने कवि राजेश विश्वकर्मा 'राजू'ने और आभार रीता पाण्डेय ने किया।शिविर में प्रमुख रूप से एड.पंकज सिंह,कन्हैया लाल गुप्ता,कपिल देव सिंह,श्री राजेश सिंह,चन्द्रमा चौहान,आदित्य,अमरदेव पाल,रिंकू यादव,लकी, सुमंत कुमार मौर्य,डा.मनोज पाण्डेय,डा.अजय, विरेन्द्र भूषण तिवारी, नरेन्द्र भूषण तिवारी, रमाकांत विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर शाहनी ,अजय सिंह,राधेश्याम यादव,बिनोद मास्टर,चन्दन यादव,प्रकाश यादव,आयुष,मिट्ठू,संतोष साउण्ड,पवन,विशेश्वर राम,बिनोद यादव,इत्यादि लोग रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad