बरेली उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट के पास बैरियर से गुजर रही एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी को रोकना चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने संबंधित बैरियर पर तैनात चारों पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति कर दी है।एसएसपी ने इन सभी को लापरवाही व स्वेच्छाचारिता का आरोपी मानते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। आयोग के स्तर से ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट के पास बैरियर लगाया गया है।
प्रतीकात्मक फोटो
No comments:
Post a Comment