रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रदानन्द सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा श्रेया सिंह ने जनपद में 10 वां स्थान पाकर 566 /500 अंक प्राप्त कर क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया। प्रतिदिन 6 से 8 घण्टे घर पढ़ाई करने वाली श्रेया सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही ।इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ माता पिता को देती हैं। रोहनिया निवासी पिता कुलदीप सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। माँ गृहीणि है। बहनों में बड़ी बहन बीटेक दूसरे नम्बर पर श्रेया एक भाई है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। किताबे पढ़ने व वैज्ञानिक खोजों के प्रति रुचि रखने वाली श्रेया कई मेधावी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह बताया कि मेरे स्कूल से प्रतिवर्ष जिले मेरिट में आते हैं। छात्रा श्रेया सिंह के लिए विद्यालय परिवार साथ खड़ा है। विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य देबेन्द्र सिंह ने बताया कि इंटर में भी इस वर्ष बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा । जो इस वर्ष 2024 में 457 छात्र/छात्राएं हाई स्कुल व इंटरमीडिएट में 429 छात्र / छात्राएं सम्मिलित थे। परीक्षा फल के आधार पर आकांक्षा पटेल ने 461/ 500 अंक प्राप्त किया। रितिका 91प्रतिशत , राजेश कुमार सिंह91 प्रतिशत, गोल्डी सिंह 88.60प्रतिशत ,शिवम 88.40, जागृति पाल 88.20,कामिनी पटेल, 88.00 आयुष कुमार पटेल 86.60 ,मोहिनी केशरी 86.00,आयुष शर्मा 85.20प्रतिशत अंक छात्रों ने पाया साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
No comments:
Post a Comment