रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव प्रथम वाराणसी आगमन पर सैकड़ों चार पहिया वाहनों का काफिला लेकर वाराणसी पहुँचे, दर्जनों जगह अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। जिसमें सिटकहवा धाम, मोहनसराय एवं मलदहिया चौराहे पर भयंकर जाम लग गया जबकि वाराणसी में आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित जिले में धारा 144 लागू है। ज्ञातव्य हो कि एआईएमआईएम असद्दूदीन ओवैसी एवं अपनादल कमेरावादी की पल्लवी पटेल के पहल अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने गठबंधन कर पीडीएम न्याय मोर्चा बनाया है।जिसके वाराणसी से गगन प्रकाश यादव प्रत्याशी बनाये गये हैं।
No comments:
Post a Comment