बिहार सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह चौक के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं घर में मातम छा गया। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों किशोर बाइक से मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देखने जा रहे थे। छात्रों की पहचान स्थानीय स्वर्गीय उमेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार एवं श्याम बाबू राय का 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों घायल किशोर को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये, सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां दोनों घायल किशोरों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment