रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। गंगा किनारे घाट पर रहने वाले गरीब बच्चों के लिए उन्नयन एक संकल्प और खुला आसमान संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार को संत रविदास घाट नगवा स्थित एक दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 बच्चों का परीक्षण किया गया। डा. वैशाली मिश्रा तथा उनकी टीम ने बच्चों का दंत परिक्षण करके उन्हे दवा एवं किट भी बांटा गया । इसके तत्पश्चात बच्चों को भोजन भी करवाया गया । किट और भोजन पाकर बच्चे काफी खुश दिखे । इस अवसर पर संस्थाद्वय की अध्यक्ष रोली सिंह रघुवंशी, अध्यक्ष भावना तिवारी, दीक्षा सिंह रघुवंशी, सचिव सरिता सिंह ,हजारी नारायन शुक्ला, काजल त्रिपाठी , मिकू सिंह, निलाक्ष मिश्रा, शिवपूजन, रोहित, संजू, सीता, तनु, तान्या, प्रतीक्षा, दिव्या, बिंधेश्वरी, अमन अमीर, आयुष, मनीष सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment