चकिया चंदौली स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो पिकअप पर लदे 9 राशि गोवंशों संग दो तस्करों को क्षेत्र के मूसाखांड़ जाने वाले मार्ग पर भभौरा नाका के समीप मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। गिरफ्तार नीरज कुमार के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा सोनू कुमार के पास से एक चापड़ बरामद किया गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 55/24 धारा 3/5 ए /5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया पर दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग वाहन के मालिक के साथ जनपद मिर्जापुर अहरौरा के जंगलों के आसपास के गांव से सस्ते दामों पर गोवंशों को खरीद कर उन्हें क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में इकट्ठा करते हैं और वाहन मालिक के साथ बोलोरो पिकअप वाहन में लाद कर वध हेतु बिहार के रास्ते होते हुए पांडुआ पश्चिम बंगाल ले जाते थे। जिससे अच्छा मुनाफा होता है और हम लोग आपस में बांट लेते हैं। सफलता पाने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, उप निरीक्षक दुर्गा दत्त यादव, हेड कांस्टेबल जल भरत यादव, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार तथा हेड कांस्टेबल अरुण गिरी शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment