8 लोगों की मौत,वाहन को खाई में जानें से हुआ दर्दनाक हादसा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

8 लोगों की मौत,वाहन को खाई में जानें से हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड नैनीताल जिले के बेतालघाट में यात्रियों से भारी एक वाहन खाई में गिर गई, इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है।बेतालघाट पुलिस के एस एच ओ अनीश अहमद ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों और राज्य आपकदा प्रतिक्रिया बल की मदद से बचाव अभियान शुरू किए। हादसे में सात नेपालियों और ड्राइवर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर है। नैनीताल जिले के बेतालघाट थाने के ऊंचाकोट गांव में नेपाली मजदूर जनजीवन मिशन के तहत काम कर रहे हैं, काम खत्म होने पर नौ नेपाली मजदूर अपने घर जा रहे थे। उन्होंने इसके लिए सोमवार देर शाम रामनगर होते हुए चंपावत जिले के टनकपुर के लिए वाहन बुक किया था। रात करीब 10:30 बजे जब वाहन  वहां से कुछ मीटर आगे बढ़ा तो बसकोट गांव निवासी चालक राजेंद्र कुमार वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। मृतक लोगों की पहचान हो गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में व्यस्त है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad