राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि रविवार को यहां एक सड़क हादसे में सात लोग जिंदा जल गए। जिले के फतेहपुर के आशीर्वाद चौराहे के पास एक पुल पर ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास चूरू सारासार हाईवे पर हुआ है।हादसे के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि कार में आग लगने के बाद कार में बैठे सभी लोगों को कार से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हादसे के बाद पुल पर लगे जाम को कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Monday, April 15, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment